मै करीब तीन महीने मरीज के साथ सिम्स अस्पताल रहा| यहाँ हार्ट व कैंसर का उपचार करवाया| यहाँ के नर्सिंग स्टाफ व डाक्टर परिवारजन की तरह व्यवहार करते है|सबसे बड़ी विशेषता है कि यहाँ मरीज अकेले आकर इलाज करवा सकता है|यहाँ सिक्योरिटी पर्सन के व्यवहार मे सुधार की आवश्यकता है| पैथोलॉजी रिपोर्ट मे समय लगता है|गुजरात के बाहर के बीपीएल व गरीब लोगों के लिए फीस में कुछ कमी की जानी चाहिए|फैमिली कोटेज की व्यवस्था चालू होनी चाहिए| कुछ छोटी सी कमियाँ नजर अंदाज कर दी जाये तो इसके जैसा नार्मल फीस में विशव स्तरीय सुविधा प्रदान करने वाला अस्पताल मैनें कहीं नहीं देखा|सब बीमारियों का एक ही छत के नीचे इलाज| फिर क्या चाहिए|दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान व गुजरात के लिए ये अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं|